Puja

इस दिवाली अपनों को भेजें दिल से निकले खास शुभकामना संदेश

diwali wishes 

Diwali Wishes : दीपावली पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। लोग इस पर्व पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, ताकि घर में समृद्धि, सुख, और शांति बनी रहे। इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं और उनके जीवन में खुशियों की कामना करते हैं। खासकर, शुभकामना संदेश दिल की बात को आसानी से व्यक्त करने में मदद करते हैं।

 

दिवाली का त्योहार खुशियों, रोशनी और सकारात्मकता का प्रतीक है। इस मौके पर अपनों को भेजें दिल को छू लेने वाले शुभकामना संदेश, जो रिश्तों को और भी मजबूत बनाएं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं खास दिवाली शुभकामना संदेश, जो आपकी भावनाओं को बेहतरीन ढंग से व्यक्त करेंगे।

ALSO READ: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त और संपूर्ण पूजा विधि आरती मंत्रों सहित

 

दिवाली शुभकामना संदेश कैसे भेजें?

दिवाली के लिए शुभकामना संदेश भेजने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। साथ ही, अगर आप अपने संदेश में कुछ खास जोड़ना चाहते हैं तो यहां दिए गए संदेशों का उपयोग कर सकते हैं।

 

दिवाली पर स्पेशल हिंदी शायरी – अपने प्रियजनों को भेजें बधाई

 

 

1.इस दिवाली आपके जीवन में हो रोशनी का उजाला,

घर में आपके सजे खुशियों का पिटारा।

माँ लक्ष्मी आए आपके द्वार,

और भर दे खुशियों से आपका संसार।

दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

 

2.”दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहे,

गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे,

सरे दुनिया में खुशियों की रौशनी छा जाए,

ये दीपावली आपके लिए खुशियाँ लेकर आए।”

 

3.”मिठास हो रिश्तों में, कभी कड़वाहट ना आए,

खुशियों का खजाना आपको हर साल मिले,

यही है दिवाली की शुभकामनाएं।”

 

4.”दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!”

 

5.”सभी का हो मंगल, सबका हो कल्याण,

रौशन हो ये दिवाली और रहे हरदम खुशहाल!”

 

दीपों का यह त्यौहार लाया खुशियों का पैगाम,

रोशन हो आपका घर-आँगन, जैसे रोशन हो आसमान।

आपको और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली!

 

6.दिया जलता रहे, रोशनी मुस्कुराती रहे,

हर दिन आपकी जिंदगी सवरती रहे।

दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

 

7.दीपावली का शुभ त्योहार,

लाए आपके घर में सुख शांति,

और खुशियों से झोली भर जाए,

दीपावली की शुभकामनाएं।

 

8.सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,

बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,

ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।

दीपावली की शुभकामनाएं।

 

9.दीये की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,

दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।

हैप्पी दिवाली! 2024

 

10.रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए

लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए

हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो

आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

11.दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।

सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।

बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।

दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे।

 

12.खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

13.महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।

हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।

 

14.कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें

मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!

आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

 

15.दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

16.दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,

चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

 

17.दीप जलते जगमगाते रहें,

हम आपको आप हमें याद आते

जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,

आप चांद की तरह जगमगाते रहें

दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !