– पंडित कुमार अमरीश
Karwa chautha 2024: इस बार रविवार, 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागन सोलह श्रृंगार करती हैं। करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है। इस दिन आमतौर पर शादी का जोड़ा पहना जाता है लेकिन अगर वह संभव नहीं तो गहरे लाल रंग के परिधान या साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। यहां जानते हैं कि इस बार कौनसा रंग करवा चौथ के लिए राशि के अनुसार शुभ रहेगा…
ALSO READ: करवा चौथ पर सरगी का रिवाज नहीं है, तो जानिए क्या खाना चाहिए
आपकी राशि – शुभ कलर
मेष- गहरा लाल रंग
वृष- केसरिया पीला रंग
मिथुन- समुद्री हरा
कर्क – गुलाबी के सारे शेड्स
सिंह- लाल पीला मिश्रित
कन्या – हरी लहरिया में साड़ी
तुला – गोल्डन और लाल
वृश्चिक – परपल कलर की प्लेन साड़ी
धनु – नीला, जामुनी या आसमानी
मकर – कथई रंग
कुम्भ – मैरून रंग
मीन – ऑरेंज आउटफिट या साड़ी
ALSO READ: करवा चौथ पर महिलाएं क्यों पहनती हैं शादी का जोड़ा
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।