Puja

योगिनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और क्या रहेगा पारण का समय?

Lord Vishnu Pujan Time

Highlights 

 

योगिनी एकादशी कब 2024 में। 

योगिनी एकादशी का पारण का समय क्या हैं।  

कब मनाई जाएगी आषाढ़ कृष्ण एकादशी। 

ALSO READ: Devshayani ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त
 

Yogini Ekadashi 2024 Date : हिन्दू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हर माह आने वाली ग्यारहवीं तिथि को श्री नारायण का प्रिय एकादशी का व्रत या उपवास किया जाता है। वर्ष 2024 में यह एकादशी व्रत 02 जुलाई, दिन मंगलवार को रखा जाएगा। इस बार योगिनी एकादशी त्रिपुष्कर, सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी।  

 

मान्यतानुसार 3 दिनों तक चलने वाला यह व्रत दशमी तिथि की रात्रि से व्रत के नियम से शुरू होकर द्वादशी तिथि के दिन पारण के पश्चात ही व्रत पूर्ण होता है। बता दें कि एकादशी का व्रत भगवान श्री विष्‍णु का आशीर्वाद पाने की कामना से किया जाता हैं।  

 

आइए जानते हैं योगिनी एकादशी व्रत और पारण का समय क्या हैं…..  

 

योगिनी एकादशी : 02 जुलाई 2024, मंगलवार

 

– आषाढ़ कृष्ण एकादशी तिथि का प्रारम्भ- 01 जुलाई 2024 को सोमवार को 10 बजकर 26 ए एम शुरू होगा, 

–  योगिनी एकादशी का समापन-  02 जुलाई को 08 बजकर 42 ए एम पर होगा।  

– उदयातिथि के अनुसार 02 जुलाई 2024 को ग्यारस का उपवास रखा जाएगा।  

 

– पारण समय निम्नानुसार रहेगा। 

 

पारण (व्रत तोड़ने का) समय – 03 जुलाई 2024, बुधवार को, 05 बजकर 28 ए एम से 07 बजकर 10 ए एम तक।  

– पारण पर द्वादशी तिथि का समाप्त होने का समय – 07 बजकर 10 ए एम पर।  


अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: एकादशी पर श्रीहरि विष्णु के साथ करें इन 3 की पूजा, घर में लक्ष्मी का स्थायी वास हो जाएगा