Puja

सपने में दिखाई दें यदि ये 5 चीजें तो समझें हनुमानजी की कृपा है आप पर

हनुमानजी सबसे शक्तिशाली और जागृत देव हैं, जो भी उनकी भक्ति करता है वह खुद ही उनके होने का अनुभव प्राप्त कर लेता है। मन, वचन और कर्म से जो उनका ध्यान लगाते हैं उन भक्तों पर उनकी कृपा होती है। कई बार सपनों के माध्यम से यह पता चलता है कि हनुमानजी की आप पर कृपा बनी हुई है। आओ जानते हैं ऐसे ही 6 स्वप्न संकेत।

 

1. सपने में यदि आप हनुमानजी का मंदिर देंखे या मूर्ति दिखाई दे तो समझ जाएं कि हनुमानजी की आप पर कृपा प्रारंभ हो चुकी है।

 

2. यदि आपको दो बार किसी बंदर के सपने आए तो आप समझ जाएं कि हनुमानजी की आप पर कृपा है।

 

3. सपने में आप किसी भूत को देंखे और उससे आपको डर नहीं लगे तो समझें कि हनुमानजी की कृपा आप पर है।

 

4. किसी किर्तन में बैठकर हनुमानजी का प्रसाद खा रहे हैं तो आप पर हनुमानजी की विशेष कृपा है।

 

5. यदि आपको सपने में हनुमाजी या श्री राम जी किसी भी प्रकार से दर्शन दे तो समझ लें कि उनकी कृपा है आप पर।