Skanda Sashti 2023: वर्ष 2023 में 18 नवंबर, दिन शनिवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी व्रत किया जाएगा। इस दिन भगवान कार्तिकेय का पूजन करने का विधान है, जोकि शिव-पार्वती जी के ज्येष्ठ पुत्र है। धार्मिक ग्रंथों में षष्ठी तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि यह तिथि भगवान कार्तिकेय को समर्पित है।
पूजन का शुभ समय-
इस बार कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि का प्रारंभ 18 नवंबर को 12.48 ए एम हो रहा है तथा इसका समापन 10।53 पी एम होगा। अत: 18 नवंबर को यानी आज स्कंद षष्ठी व्रत मनाया जा रहा है।
अभिजित मुहूर्त-10.49 ए एम से 11.39 ए एम तक।
अमृत काल- 18 नवंबर को 09.31 ए एम से 11.03 ए एम तक।
अमृत काल- 19 नवंबर को 04.28 ए एम से 05.59 ए एम तक।
महत्व : मान्यतानुसार इस दिन घर की साफ-सफाई करके व्रत का संकल्प लेकर स्कंद षष्ठी व्रत की शुरुआत की जाती है। इस दिन भगवान कार्तिकेय के पूजन से रोग, राग, दुख-दरिद्रता का निवारण होता है। भगवान कार्तिकेय के पूजन से हर मनोकामना को पूर्ण होने की मान्यता है। यह व्रत क्रोध, लोभ, अहं, काम जैसी बुराइयों पर विजय दिलाकर अच्छा और सुखी जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार स्कंद षष्ठी के दिन स्वामी कार्तिकेय ने तारकासुर नामक राक्षस का वध किया था, इसलिए इस दिन भगवान कार्तिकेय के पूजन से जीवन में उच्च योग के लक्षणों की प्राप्ति होती है। धार्मिक शास्त्रों में इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि स्कंद षष्ठी का व्रत करने से काम, क्रोध, मद, मोह, अहंकार से मुक्ति मिलती है और सन्मार्ग की प्राप्ति होती है।
पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु ने माया मोह में पड़े नारद जी का इसी दिन उद्धार करते हुए लोभ से मुक्ति दिलाई थी। इस दिन कार्तिकेय के साथ भगवान श्रीहरि विष्णु जी के पूजन का विशेष महत्व माना गया है।
इस व्रत से दरिद्रता तथा दुखों का निवारण होता है, जीवन में धन-ऐश्वर्य मिलता है। नि:संतानों को संतान की प्राप्ति तथा सफलता, सुख-समृद्धि, वैभव आदि समस्त सुख प्राप्त होते है। इस दिन भगवान कार्तिकेय का पूजन पूरे मन से अवश्य ही करना चाहिए। तथा पूजन के पश्चात ब्राह्मण भोज के साथ स्नान के बाद कंबल, गरम कपड़े दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।
पूजन विधि-Puja Vidhi
– स्कंद षष्ठी व्रत के दिन घर की साफ-सफाई करें।
– प्रातः दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नानादि करके भगवान का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
– व्रतधारी इस दिन दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके भगवान कार्तिकेय का पूजन करें।
– अब भगवान कार्तिकेय के साथ शिव-पार्वती जी की प्रतिमा को स्थापित करें।
– पूजन में घी, दही, जल, पुष्प से अर्घ्य प्रदान करके कलावा, अक्षत, हल्दी, चंदन, इत्र आदि से पूजन करें।
– इस दिन कार्तिकेय का पूजन निम्न मंत्र से करें-
‘देव सेनापते स्कन्द कार्तिकेय भवोद्भव। कुमार गुह गांगेय शक्तिहस्त नमोस्तु ते॥’
– मौसमी फल, पुष्प तथा मेवे का प्रसाद चढ़ाएं।
– भगवान कार्तिकेय से क्षमा प्रार्थना करें और पूरे दिन व्रत रखें।
– सायंकाल के समय पुनः पूजा के बाद भजन, कीर्तन और आरती करने के बाद फलाहार करें।
– रात्रि में भूमि पर शयन करें।
– साथ ही आज इन मंत्रों का निरंतर जाप करें।
मंत्र- ‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कन्दा प्रचोदयात’।
मंत्र- ‘ॐ शारवाना-भावाया नम: ज्ञानशक्तिधरा स्कन्दा वल्लीईकल्याणा सुंदरा देवसेना मन: कांता कार्तिकेया नामोस्तुते।’
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: Labh Panchami 2023: आज लाभ पंचमी, सुख, सौभाग्य, समृद्धि के लिए करें मां लक्ष्मी का पूजन, जानें महत्व
ALSO READ: छठ पर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा का विधान एवं विधि