Masik Durgashtami : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, 26 जुलाई 2023, बुधवार को अधिक महीने की मासिक दुर्गाष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। हर माह आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी व्रत मनाया जाता है। मासिक दुर्गाष्टमी को मास दुर्गाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है।
हिन्दू धर्म के अनुसार हर माह आने वाली अष्टमी तिथि का खास महत्व माना गया है। तथा इस बार सावन मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी का भी विशेष महत्व है। मान्यतानुसार इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की पूजा-आराधना करने से मनुष्य की हर मनोकामना जरूर पूर्ण होती हैं, तथा घर में धन दौलत का आगमन होने लगता है।
आइए जानते हैं सरल विधि : Masik Durgashtami Puja Vidhi
– अधिक मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करके साफ वस्त्र धारण करें।
– अब पूरे घर की और मंदिर की साफ-सफाई करें।
– पूजन सामग्री एकत्रित कर लें।
– पूजन से पहले घर में स्थित मंदिर को तोरण, मांगलिक पत्र एवं पुष्पों से सजाएं।
– एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें।
– मां दुर्गा को लाल चुनरी, सिंदूर, अक्षत, लाल पुष्प अर्पित करें।
– इस दिन गंगाजल छिड़के तथा पवित्रता के साथ देवी दुर्गा का पूजन करें।
– धूप, अगरबत्ती एवं दीप जलाकर माता की आरती उतारें।
– मिठाई व फलों का प्रसाद चढ़ाएं।
– दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
– प्रसाद वितरित करें।
– दिन भर उपवास रखकर दुर्गा मंत्रों का जाप करें।
– इस दिन संयम तथा ब्रह्मचर्य का पालन करें।
– हिन्दू धर्म में अष्टमी तिथि का अधिक महत्व होने के कारण छोटी कन्याओं को भोजन करवा कर भेंट या दक्षिणा दें।
मासिक दुर्गाष्टमी के शुभ मुहूर्त-Masik Durgashtami Muhurat 2023
26 जुलाई 2023, बुधवार : अधिक मासिक दुर्गाष्टमी
श्रावण शुक्ल अष्टमी तिथि का प्रारंभ- 25 जुलाई 03.08 पी एम से
श्रावण शुक्ल अष्टमी का समापन- 26 जुलाई 03:52 पी एम पर।
योग- साध्य
इस दिन व्रत रखकर मां दुर्गा जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सारी परेशानी दूर होती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) . चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: Astrology : ये मणि पहन ली तो रातोंरात चमक जाएगी किस्मत, तरक्की, धन और सुख सब मिलेगा
ALSO READ: Padmini ekadashi 2023 : 3 वर्ष बाद आ रही है अधिक मास की पुरुषोत्तमी एकादशी, कर लें ये शुभ काम