Puja

जुलाई माह में 3 एकादशियों का शुभ संयोग, जानें किस तारीख को है ये एकादशियां

Ekadashi Vishnu 2024

Ekadashi July 2024 जुलाई माह में आषाढ़ और श्रावण मास रहेगा। इस बार जुलाई महीने में 3 एकादशियों का शुभ संयोग बन रहा है। एकादशी का व्रत करने से चंद्र के सभी दोष दूर हो जाते हैं और साथ ही सुख, शांति, संतान, ऐश्वर्य एवं समृद्धि सुख की प्राप्ति होती है। प्रत्येक एकादशी का फल अलग अलग मिलता है। आओ जानते हैं कि जुलाई माह में कौनसी तीन एकादशियां रहेंगी। ALSO READ: देवशयनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें महत्व

 

योगिनी एकादशी : उत्तर भारतीय पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष के दौरान 2 जुलाई को योगिनी एकादशी रहेगी। योगिनी एकादशी का व्रत करने से सभी तरह के पाप मिट जाते और अठ्यासी हज़ार ब्राह्मणों को भोजन कराने का पुण्‍य प्राप्त होता। योगिनी एकादशी का व्रत करने से स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है। ALSO READ: कामिका एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें महत्व

 

देवशयनी एकादशी : आषाढ़ माह में शुक् पक्ष के दौरान देवशयनी एकादशी आती है। इस दिन देव सो जाते हैं और चार माह का चातुर्मास प्रारंभ हो जाता है। देवशयनी एकादशी के चार माह के बाद भगवान् विष्णु प्रबोधिनी एकादशी के दिन जागतें हैं। देवशयनी एकादशी प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा के तुरन्त बाद आती है। इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 20 को रहेगी। इस एकादशी को करने से श्रीहरि विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

 

कामिका एकादशी : कामिका एकादशी श्रावण माह के कृष्ण पक्ष में रहेगी। सभी कामनाओं को पूरा करने वाली इस एकादशी का व्रत 31 जुलाई को रखा जाएगा। भगवान विष्णु का प्यार और स्नेह के इच्छुक परम भक्तों को इस एकादशी का व्रत विधिवत रखना चाहिए। यह एकादशी अश्‍वमेध यज्ञ के समान फल देने वाली तथा इस व्रत को रखने से समस्त पापों का नाश होकर मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान विष्‍णु को तुलसी के पत्‍ते अर्पित करने का बहुत महत्व कहा गया है।ALSO READ: Yogini Ekadashi : योगिनी एकादशी व्रत का महत्व और कथा