Puja

शनि जयंती के सरल उपाय : शनिदेव को प्रसन्न करेंगे 10 उपाय, 10 दान और आपकी अच्छी 10 आदतें

Shani Jayanti 2023: प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार 19 मई 2023 को यह जयंती मनाई जाएगी। यह शनिदेव को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन है। यदि आप साढ़ेसाती और ढैया से मुक्त होना चाहते हैं तो इस दिन 10 उपाय, 10 दान जरूर करें और अपनी 10 आदतें भी बदल लें।

 

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए 10 उपाय :

भैरव बाबा को शराब चढ़ाएं।

दांत को हमेशश साफ रखें।

नाभि को साफ रखें और उस पर घी लगाएं।

कभी कभी शहद का सेवन करें।

शनिवार को शनि मंदिर में छाया दान करें।

शनिदेव को काले तिल और काला कपड़ा अर्पित करें।

शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में दिया जलाते रहें।

कुत्ते, कौवे या गाय को रोटी खिलाते रहें।

हनुमान जी की शरण में रहें और नित्य हनुमान चालीसा पढ़ते रहें।

शहद में काले तिल मिलाकर मंदिर में दान करें या शहद को घर में हमेशा रखें।

शनि के 10 दान:

काले तिल

लोहा

काली उड़द

लोहा

तेल

काला वस्त्र

जूते चप्पल

छाता

जामुन का फल

काले चने

 

10 अच्छी आदतें:

साफाईकर्मी और मजदूरों को दान देते रहें।

दिव्यांग और विधवाओं की मदद करते रहें।

श‍राब पीते हो तो पीना छोड़ दें।

पराई महिला पर बुरी नजर न रखें। 

जुआ सट्टा न खेंले।

ब्याज का धंधा न करें।

झूठ न बोलें और लोगों को धोखा न दें।

अंधे लोगों को समय समय पर खाना खिलाते रहें।

प्रतिदिन मंदिर जाते रहें।

सभी देवी देवता और बड़ों का सम्मान करें।