Puja

स्कंद षष्ठी कब है 2023?

Karthikeya Worship 
 

वर्ष 2023 में स्कंद षष्ठी/स्कन्द षष्ठी (Skanda Sashti 2023) व्रत 24 जून, शनिवार मनाया जा रहा है। बता दें कि आषाढ़ शुक्ल षष्ठी तिथि पर स्कंद षष्ठी व्रत किया जाएगा। 

 

धार्मिक शास्त्रों में षष्ठी तिथि महत्वपूर्ण मानी गई है, क्योंकि यह तिथि भगवान कार्तिकेय (Lord Kartikey) को समर्पित है, जो कि भगवान शिव के बड़े पुत्र के रूप में जाने जाते हैं। इसके संबंध में मान्यता है कि षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय का पूजन करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है तथा रोग, दुख, दरिद्रता का भी निवारण होता है। कहा जाता है कि यह व्रत क्रोध, लोभ, अहंकार, काम जैसी बुराइयों पर विजय दिलाने तथा सुखी और संपन्न जीवन देने में भी सक्षम है। 

 

24 जून, 2023, शनिवार : स्कन्द षष्ठी के मुहूर्त 

 

आषाढ़ शुक्ल षष्ठी तिथि का प्रारंभ- 23 जून, शुक्रवार को 07.53 पी एम से,

षष्ठी तिथि का समापन- 24 जून 2023, शनिवार को 10.17 पी एम होगा। 

 

सिद्धि योग- पूर्ण रात्रि तक

अभिजित मुहूर्त- 11:56 ए एम से 12:51 पी एम

अमृत काल- 03:01 ए एम, 25 जून से 04:49 ए एम तक। 

 

अस्वीकरण (Disclaimer) . चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: देवशयनी एकादशी पर क्या है पारण का समय?

ALSO READ: विनायक चतुर्थी का व्रत रखने के 5 फायदे

Skanda Sashti

ALSO READ: बृहस्पति ग्रह के भरणी नक्षत्र में गोचर से 4 लोगों को रहना होगा सतर्क

ALSO READ: देवशयनी एकादशी पर क्या है पारण का समय?