HIGHLIGHTS
* हर त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है।
* ऋण मुक्ति के लिए भौम प्रदोष व्रत बहुत खास है।
* प्रदोष तिथि भगवान भोलेनाथ को समर्पित है।
Bhaum Pradosh 2024: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज, 23 जनवरी 2024, दिन मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत मनाया जा रहा है। पौष मास के शुक्ल पक्ष के त्रयोदशी तिथि पर इस व्रत का प्रारंभ सोमवार, 22 जनवरी को 11.21 ए एम से शुरू होकर 23 जनवरी को 12.09 पी एम पर त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी। जब किसी भी मंगलवार के दिन प्रदोष तिथि का योग बनता है, तब मंगल/ भौम प्रदोष व्रत रखा जाता है।
महत्व: धार्मिक मान्यतानुसार मंगल ग्रह का ही एक अन्य नाम भौम है। इस बार मंगलवार को शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत पड़ रहा है, इसलिए इसे मंगल या भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। इसमें मंगलवार और शनिवार को आने वाले प्रदोष तिथि का विशेष महत्व माना गया है। बता दें कि यह वर्ष 2024 यह दूसरा भौम प्रदोष व्रत रखा जा रहा है। यह व्रत हर तरह के कर्ज से छुटकारा दिलाता है। इस दिन हनुमान जी तथा मंगल ग्रह या मंगल देवता का पूजन भी करना चाहिए।
कर्ज से मुक्ति के लिए इस दिन शाम के समय किया गया हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायी सिद्ध होता है। मंगल ग्रह की शांति के लिए इस दिन व्रत रखकर शाम के समय हनुमान और भोलेनाथ की पूजा की जाती है। भौम प्रदोष व्रत बहुत प्रभावशाली माना गया है। जहां एक ओर भगवान शिव व्रत करने वालों के सभी दुखों का अंत करते हैं, वहीं मंगल देव अपने भक्त की हर तरह से मदद करते हैं तथा बुरी स्थिति से बाहर निकलने में उसकी मदद करते हैं।
पूजन विधि: Puja Vidhi
– हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है।
– भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। इससे मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।
– इस दिन ब्रह्म मूहूर्त में स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें।
– पूजा स्थल को साफ करके गंगाजल छिड़कें।
– अब चौकी पर सफेद रंग का कपड़ा बिछाकर मौली बांधें।
– भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग विराजित करें।
– अब कच्चा दूध मिले जल से अभिषेक करें।
– गंगाजल अर्पित करके बिल्वपत्र, फूल, धतूरा, भांग अथवा मौसमी फल चढ़ाएं।
– धूप, दीप और अगरबत्ती जलाएं तथा शिव जी की आरती करें, भोग लगाएं।
– इसी तरह शाम को प्रदोष काल के समय में शिव जी का पूजन करें।
– अगर प्रदोष तिथि मंगलवार के दिन आती है, तो इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है।
– मंगल देव के 21 या 108 नामों का पाठ करें तो ऋण से जल्दी छुटकारा मिल जाता है।
– इस दिन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करके उन्हें बूंदी के लड्डू अर्पित करना चाहिए।
– इस व्रत-पूजन से मंगल ग्रह की शांति भी हो जाती है।
पूजन सामग्री की सूची: Mangal Pradosh Pujan List
1. जल से भरा हुआ कलश
2. सफेद फूलों की माला
3. आंकड़े का फूल
4. सफेद मिठाइयां
5. सफेद चंदन
6. सफेद पुष्प
7. बेलपत्र
8. धतूरा
9. भांग
11. कपूर
10. हवन सामग्री एवं आम की लकड़ी
12. धूप
13. दीप
14. शुद्ध घी (गाय का हो तो अतिउत्तम)
15. सफेद वस्त्र
16. आरती के लिए थाली।
11 मंत्र: Mangal Pradosh Mantra
– ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।
– ॐ शिवाय नम:।
– ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ।
– ॐ हं हनुमते नम:।
– ॐ नम: शिवाय।
– ॐ सों सोमाय नम:।
– ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।
– ॐ अं अंगारकाय नम:।’
– ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय, विश्वरूपाय अमित विक्रमाय, प्रकटपराक्रमाय महाबलाय, सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।
– ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।
– ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:।
कथा: Katha
मंगल प्रदोष व्रत की कथा के अनुसार एक नगर में एक वृद्धा रहती थी। उसका एक ही पुत्र था। वृद्धा की हनुमानजी पर गहरी आस्था थी। वह प्रत्येक मंगलवार को नियमपूर्वक व्रत रखकर हनुमान जी की आराधना करती थी। एक बार हनुमान जी ने उसकी श्रद्धा की परीक्षा लेने की सोची।
हनुमान जी साधु का वेश धारण कर वृद्धा के घर गए और पुकारने लगे- है कोई हनुमान भक्त, जो हमारी इच्छा पूर्ण करे? पुकार सुन वृद्धा बाहर आई और बोली- आज्ञा महाराज। हनुमान (वेशधारी साधु) बोले- मैं भूखा हूं, भोजन करूंगा, तू थोड़ी जमीन लीप दे। वृद्धा दुविधा में पड़ गई। अंतत: हाथ जोड़कर बोली- महाराज। लीपने और मिट्टी खोदने के अतिरिक्त आप कोई दूसरी आज्ञा दें, मैं अवश्य पूर्ण करूंगी।
साधु ने तीन बार प्रतिज्ञा कराने के बाद कहा- तू अपने बेटे को बुला। मैं उसकी पीठ पर आग जलाकर भोजन बनाऊंगा। यह सुनकर वृद्धा घबरा गई, परंतु वह प्रतिज्ञाबद्ध थी। उसने अपने पुत्र को बुलाकर साधु के सुपुर्द कर दिया।
वेशधारी साधु हनुमान जी ने वृद्धा के हाथों से ही उसके पुत्र को पेट के बल लिटवाया और उसकी पीठ पर आग जलवाई। आग जलाकर दु:खी मन से वृद्धा अपने घर में चली गई। इधर भोजन बनाकर साधु ने वृद्धा को बुलाकर कहा- तुम अपने पुत्र को पुकारो ताकि वह भी आकर भोग लगा ले।
इस पर वृद्धा बोली- उसका नाम लेकर मुझे और कष्ट न पहुंचाओ। लेकिन जब साधु महाराज नहीं माने तो वृद्धा ने अपने पुत्र को आवाज लगाई। अपने पुत्र को जीवित देख वृद्धा को बहुत आश्चर्य हुआ और वह साधु के चरणों में गिर पड़ी। हनुमान जी अपने वास्तविक रूप में प्रकट हुए और वृद्धा को भक्ति का आशीर्वाद दिया।
7 लाभ: Vrat ke labh
– हनुमान जी और सूर्यदेव एक-दूसरे के स्वरूप हैं, इनकी मैत्री प्रबल मानी जाती है। अत: मंगलवार को पूजन से दोनों ग्रह दोषों में लाभ मिलता है।
– आज हनुमान साधना करने वाले भक्त को आत्मविश्वास, ओज, तेजस्विता की प्राप्ति होती हैं।
– यह व्रत कर्ज से मुक्ति तथा अभीष्ट सिद्धि देने वाला माना गया है।
– हनुमान जी की आराधना से ग्रह दोष शांत होता है।
– मंगलवार का दिन हनुमान पूजन के लिए अति विशेष माना गया है।
– यदि इस दिन प्रदोष तिथि हो तो अतिउत्तम, क्योंकि प्रदोष शिव जी की प्रिय तिथि है। यह दिन शिव पूजा करके उनकी कृपा पाने का खास दिन है।
– मंगल भौम प्रदोष का दिन शनि साढ़ेसाती, मंगल दोष निवारण के लिए विशेष मायने रखता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। ‘वेबदुनिया’ इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।