Puja

Holi 2024 DatHolie: होली की रात को करें ये विशेष उपाय, जिंदगी में चार चांद लग जाएंगे

Holika dahan 2024

Holika dahan ke din upay: होलिका का दहन 24 मार्च 2024 रविवार की रात को होगा। ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन में सब अपनी नकारात्मकता की आहुति देने आते हैं। इसी कारण से होलिका दहन स्थल पर गर्भवती महिला, नवजात शिशु, नवविवाहिताएं, इकलौती संतान आदि को वहां जाने की मनाही होती है। यह जानना जरूरी है कि किस तरह लोग नकारात्मकता की आहूती देकर अपनी जिंगगी में सकारात्मकता का संचार करते हैं। 

ALSO READ: Holi Arti Pujan : होली पर होलिका दहन की 3 आरती

होलिका दहन के दिन करें ये उपाय:

होली की रात को नृसिंह भगवान की पूजा करें।

इसके बाद हनुमानजी की विशेष पूजा करें और उन्हें भोग लगाएं।

भरभोलिए की छोटी माला बनाएं और सिर के ऊपर से 7 बार घूमा कर होली की आग में फेंक दें।

कंडे की माला को भरभोलिए कहते हैं। एक माला में 7 भरभोलिए होते हैं।

काले कपड़े में काली हल्दी को बांधकर 7 बार ऊपर से उतार कर होली की अग्नि में भस्म कर दें।

पान का एक पत्ता लें होलिका अग्नि की 7 परिक्रमा करें। 

परिक्रमा पूरी होने के बाद पान का पत्ता माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए होली की आग में अर्पित कर दें।

ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और जीवन में धन- वैभव की प्राप्ति होगी।

ALSO READ: होलिका दहन से दूर करें हर पीड़ा, जानें 11 सरल असरकारी उपाय

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित  वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत  या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।