Holika dahan ke upay
Holika dahan ke upay: 24 मार्च 2024 रविवार की रात को होलिका दहन होगा। यदि आप किसी भी प्रकार की समस्या से परेशान हैं या आपको को लगता है कि घर परिवार को नजर लगी है तो इस दिन राशि के अनुसार उपाय करें। होलिका दहन के दिन लोग पूजा-पाठ करते समय प्रार्थना करते हैं कि घर से नेगेटिविटी दूर हो जाए और सुख-समृद्धि का वास हो।
ALSO READ: होली 2024: होलिका दहन तिथि, कथा, मंत्र, मुहूर्त और होलाष्टक से संबंधित विशेष सामग्री एक साथ
मेष राशि : जटा वाला नारियल लाकर उसे घर के मंदिर में रखें। उस पर कुमकुम, चावल और बताशे अर्पित करें। पूजन करते समय अपनी समस्या बोलें और नारियल पर कलावा बांधें। रात को होलिका दहन के समय अग्नि में इस नारियल को डाल दें।
वृषभ राशि : गुलाबी रंग का कपड़ा लेकर आएं. उसमें 11 सुपारी और 5 कौड़ियां बांधकर पोटली बना लें. पोटली पर चंदन-इत्र लगाएं और इसे अपने सिर पर 7 बार वारक होली की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से रोजगार से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी।
मिथुन राशि : गणेशजी का पूजन करते समय उनके सामने 27 मखाने रखें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं और रात में चंद्र देवता का पूजन करें. फिर अपनी इच्छा बोलते हुए दाएं हाथ से मखाने अग्नि में डालें।
कर्क राशि : इस दिन गेहूं और चावल के आटे से चौमुखी दीपक बनाकर तिल का तेल डालकर जलाएं और घर के मुख्य द्वार पर रख दें. होलिका दहन की पूजा में जौ के 27 दाने डालें. यह उपाय करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी।
ALSO READ: Holika dahan 2024: 5 लोगों को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए होलिका दहन नहीं तो होगा अशुभ
सिंह राशि : पान के पत्ते में एक सुपारी, घी में डूबे 2 लौंग और एक बताशा रखें. इन सभी चीजों को अपने सिर से 7 बार वारकर होली की आग में डालें. ऐसा करने से सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे।
कन्या राशि : 11 लौंग और 11 हरी दूर्वा लेकर, बच्चों का हाथ लगवाकर घर के मंदिर में रख दें. इसके बाद होली की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से बच्चे से बुरी नजर का साया दूर होगा।
तुला राशि : पीपल के पत्ते में एक जायफल, थोड़े से साबुत चावल और मिश्री रखें. इसे अपने घर में चारों ओर 7 बार घुमाकर होली की अग्नि में डाल दें. घर वापस आकर घर के बाहर मुख्य द्वार पर ऊँ का चिन्ह बनाएं. इससे घर के कलेश खत्म होते हैं।
वृश्चिक राशि : एक पान के पत्ते पर साबुत सुपारी, 5 कमलगट्टे को घी में डुबोकर रखें. इसके बाद इन सभी चीजों को 27 बार ऊँ हनुमते नमः: का जाप कर अग्नि में डालें. यह उपाय करने से व्यापार में आ रही समस्याएं दूर होती हैं।
holi
धनु राशि : इस दिन नारियल को काटकर उसमें एक मुट्ठी सात तरह के अनाज भरकर घर के मंदिर में रखें. होलिका की पूजा में इस नारियल को माथे से छूकर अग्नि में डालें। सभी समस्याएं दूर होगी।
मकर राशि : पीपल के पत्ते पर आधा मुट्ठी काला तिल रखें. फिर अपनी इच्छा बोलकर पत्ते को घर की पश्चिम दिशा में रख दें. रात को अपने ऊपर से वारकर इसे होलिका की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से नजर दोष से छुटकारा मिलता है।
कुंभ राशि : पान का पत्ते में एक मुट्ठी हवन सामग्री डालें. फिर मन ही मन अपनी इच्छा बोलकर इसे होलिका दहन की अग्नि में डालें. यह उपाय करने से संपत्ति से जुड़े झगड़े खत्म हो जाएंगे।
मीन राशि : पान का पत्ते में एक मुट्ठी हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ, साबुत सुपारी और कपूर डालें. होलिका दहन से पहले होलिका की 7 बार परिक्रमा करें और फिर इसे अग्नि में डालें. शारीरिक कष्ट दूर हो जाएंगे।