Fashionable Outfit Ideas
Fashionable Outfit Ideas : इस फेस्टिव सीजन, अगर आप कुछ अलग हटके ट्राई करना चाहती हैं, लेकिन साथ-साथ स्टाइलिश और फैशनेबल भी लगना चाहती हैं, तो इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। ये आउटफिट्स काफी कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आसानी से कैरी किए जा सकते हैं। साथ ही आपको इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ लाइट वेट ज्वेलरी पहननी होती है, जिससे आप एकदम फ्री महसूस करते हैं। त्यौहारों के सीजन में महिलाएं व युवतियां अपने आउटफिट को लेकर बेहद सजग रहती हैं। नवरात्रि से लेकर दिवाली तक के सभी त्यौहारों पर आप इन ड्रेसेस को पहन सकती हैं। इन नॉट सो इंडियन आउटफिट्स को कैसे कैरी करना हैं, उसके लिए इन आउटफिट आइडियाज को फॉलो करें।
1. जैकेट के साथ स्ट्रैट शरारा
इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में स्ट्रैट शरारा का आईडिया लें सकते हैं। शरारा सूट में अलग-अलग शरारा पैटर्न, रंग और डिजाइन के साथ छोटी या लंबी कुर्ती और सलवार आपके लुक को बेहद सुंदर बना सकती हैं। कान में ट्रेडिशनल ईयररिंग्स, माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप के साथ ये लुक सबसे हटके लगेगा।
Indo-western Outfit Ideas
2.फेस्टिव कुर्ता सेट
आज कल कुर्तीयों में कई सारे लेटेस्ट डिजाइन के विकल्प हमें देखने को मिल रहे हैं। क्योंकि कुर्ती को हर अटायर के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। ये एक ऐसा ऑप्शन है जो स्टाइलिश और क्लासी होने के साथ इन दिनों ट्रेंड में भी है। प्योर कॉटन का फैब्रिक हर मौसम और ओकजन पर पहनने के लिए बेस्ट होता है और इसमें आपका फेस्टिव लुक भी नजर आता है। साथ ही ट्रेडिशनल लुक के लिए सिल्क ब्लेंड का फैब्रिकभी आप चुन सकती हैं, जो दिखने में बहुत ही रॉयल लगता है।
Indo-western Outfit Ideas
3. शॉर्ट कुर्ती और धोती स्टाइल स्कर्ट
शॉर्ट कुर्ती या टॉप के साथ धोती स्कर्ट, ये एक रेयर कॉम्बीनेशन है लेकिन ये स्टाइल आपका फैशन स्टेटमेंट बन सकता है। सैटर्न के कुर्ते के साथ धोती स्कर्ट परफेक्ट मैच हो सकता है। यदि आप शिमरी लुक पसंद करती हैं तो कुर्ते पर सीकवेंस और जरी वर्क करवा सकती हैं। इस प्रकार के कुर्ते वी नेकलाइन में आते हैं जिसके साथ प्लेन धोती स्कर्ट को मैच किया जा सकता है। यदि आपको स्कर्ट पहनना पसंद नहीं है तो इस कुर्ती के साथ पैंट भी आप पहन सकती हैं। एक कंपलीट लुक के लिए बोहो लुक वाली ज्वेलरी को कैरी करना न भूलें।
4. टॉप श्रग और स्कर्ट सेट
अगर आप फेस्टिवल में ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो टॉप श्रग के साथ स्कर्ट का चुनाव कर सकती हैं। इस प्रकार के टॉप पर मिरर वर्क काफी ट्रेंडिंग है। श्रग के साथ स्कर्ट आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा। इसे पार्टी, गरबा नाईट और करवाचौथ पर भी पहना जा सकता है। इस आउटफिट को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए डिफरेंट कलर के झुमके और बैंगल्स का चुनाव बेस्ट रहेगा।
5. पैंट साड़ी
साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर मौके पर कैरी किया जा सकता है। साड़ी की एक खासियत यह भी है कि बाजार में आपको तरह-तरह की डिजाइनर साड़ी अलग-अलग पैटर्न में मिल जाएंगी। अगर आप साधारण साड़ी पहनने के तरीके से बोर हो गए हैं, तो आप पैंट साड़ी को चुन सकती हैं। पैंट साड़ी आजकल हॉट ट्रेंड बन चुकी है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को आप पैंट साड़ी लुक में देख सकती हैं। अगर आप चाहें तो प्लाजो या शरारा के साथ 2-3 मीटर लंबे दुपट्टे को भी साड़ी की तरह ड्रेप करके पहन सकती हैं। ये आपको पैंट साड़ी जैसा ही लुक देगा।
जानिए शारदीय नवरात्रि के शुभ तिथियां
navratri 2024