ALSO READ: Yearly Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों का संपूर्ण भविष्यफल, जानें एक क्लिक पर
Paush Maas 2024 : हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार 15 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष महीने का समापन हो रहा है और 16 दिसंबर, सोमवार से नया माह यानि ‘पौष’ का महीना शुरू हो रहा है। यह महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्व का माना गया है। इस अवधि में सूर्य उपासना के साथ-साथ स्नान-दान का विशेष महत्व है।
ALSO READ: बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में उदय, इन राशियों के लिए रहेंगे बेहद शुभ
Highlights
- पौष महीना 2024 इन हिंदू कैलेंडर
- दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के त्योहार की सूची।
- पौष माह के तीज-त्योहार जानें।
आइए यहां जानते हैं पौष मास में पड़ने वाले व्रत-त्योहार और दिनों की सूची के बारे में…
• 16 दिसंबर- पौष मास प्रारंभ, सूर्य धनु संक्रांति, खरमास प्रारंभ
• 18 दिसंबर- संकष्टी गणेश चतुर्थी, गुरु घासीदास जयंती, महाराजा छत्रसाल दिवस
• 22 दिसंबर- श्री रामानुजन जयंती, राष्ट्रीय गणित दिवस
• 23 दिसंबर- रुक्मिणी अष्टमी, किसान दिवस
• 24 दिसंबर- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
• 25 दिसंबर- क्रिसमस, ईसा मसीह जयंती, पार्श्वनाथ भगवान जयंती, अटल बिहारी जयंती, मदनमोहन मालवीय जयंती
• 26 दिसंबर- सफला एकादशी व्रत, भगवान चंद्रप्रभु जयंती
• 28 दिसंबर- शनि प्रदोष व्रत
• 30 दिसंबर- सोमवती और पौषी अमावस्या
• 1 जनवरी- नववर्ष 2025 प्रारंभ, चंद्रदर्शन
• 2 जनवरी- रज्जब मास प्रारंभ
• 3 जनवरी- विनायकी चतुर्थी, पंचक शुरू, सावित्री फुले जयंती
• 4 जनवरी- विश्व ब्रेल दिवस, लुई ब्रेल जयंती
• 6 जनवरी- गुरु गोकुलदास जन्मोत्सव, गुरु गोविंद सिंह जयंती
• 7 जनवरी- शाकंभरी यात्रारंभ, पंचक समापन, राजिम भक्तिन माता जयंती
• 10 जनवरी- पुत्रदा एकादशी व्रत, विश्व हिन्दी दिवस
• 11 जनवरी- रोहिणी व्रत, शनि प्रदोष, लालबहादुर शास्त्री पुण्यतिथि
• 12 जनवरी- महेश योगी जयंती, विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस
• 13 जनवरी- पौषी पूर्णिमा, प्रयागराज कुंभ मेला, लोहड़ी उत्सव, शाकंभरी यात्रा समापन, माघ स्ना व्रत नियम प्रारंभ।
ALSO READ: वर्ष 2025 में राहु का होगा कुंभ में गोचर, 4 राशियों को कर देगा मालामाल
अस्वीकरण (Disclaimer): चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।