lord ganesh AI
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेशोत्सव प्रारंभ हो गए हैं। 07 सितंबर से गणेश उत्सव प्रारंभ हो गए हैं जोकि 17 सितंबर पर चलेंगे। इस बार 10 की जगह 11 दिवसीय गणेश उत्सव रहेंगे। प्रथम दिन के बाद जानिए कि दूसरे दिन यानी 8 सितंबर 2024 रविवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त और इस दिन कौनसे ऐसे उपाय करें कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।ALSO READ: Ganesh chaturthi 2024: गणेश उत्सव के प्रथम दिन की पूजा, उपाय, शुभ मुहूर्त और चंद्र दर्शन हो जाए तो क्या करें?
8 सितंबर 2024 रविवार को गणेश पूजा के शुभ मुहूर्त:
प्रात: पूजा मुहूर्त : प्रातकाल 05:15 से 06:25 तक।
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:11 से 01:01 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम को 06:47 से 07:10 के बीच।
संध्या पूजा मुहूर्त : शाम को 06:47 से रात्रि 07:57 के बीच।
गणेश उत्सव के दूसरे दिन के उपाय:
– माथे पर लाल चंदन या हरि चंनन लगाएं।
– सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें।
– लाल कपड़े में गुड़ और गेहूं बांधकर दान करें।
– मिट्टी का लाल बंदर जिसके हाथ खुले हो घर में स्थापित करें।
Eco frendly ganesh
1. शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर उनका अभिषेक नहीं कर पाएं हैं तो दूसरे दिन भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ मिलेगा। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें। अभिषेक के लिए मूर्ति धातु की होना चाहिए।ALSO READ: Ganesh chaturthi rashifal: 100 साल बाद बना दुर्लभ योग, गणेश चतुर्थी से इन राशियों को होगा अपार धन लाभ
2. गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं।
3. गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।ALSO READ: ganesh chaturthi recipe : श्री गणेश जी के फेवरेट लड्डू कौनसे हैं, जानें कैसे बनाएं?
4. दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
5. गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान पर किसी गणेश मंदिर में जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपए भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।