ganesh chaturthi decoration
Ninth Day of Ganesh festival 2024: गणेश उत्सव का आज नौवां दिन है। इस बार 11 दिनों तक यह उत्सव रहेगा। 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन होगा, परंतु कुछ लोगों ने 3रे, 5वें दिन ही विसर्जन कर लिया। इसके बाद अब कुछ लोग 10वें दिन के बाद भी विसर्जन होगा। 15 सितंबर 2024 रविवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा का नौवां दिन रहेगा। जानिए इस दिन का क्या है शुभ मुहूर्त और इस दिन कौनसे ऐसे उपाय करें कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।
सुबह की पूजा का समय: प्रात: 04:56 से 06:06 के बीच।
दोपहर की पूजा का समय: दोपहर 11:51 से अपराह्न 12:41 बजे के बीच।
शाम की पूजा का समय: शाम 06:26 से शाम 07:36 के बीच।
रात्रि पूजा का समय: रात्रि 08:32 से 009:25 के बीच।
गणेश उत्सव के नौवें दिन के उपाय:-
इस दिन गणेशजी की पूजा सूर्यदेव और भगवान विष्णु के साथ करें।
गुड़ की खीर और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं।
इस दिन भृकुटी पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाएं।
सूर्यदोष हो तो गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें।
इस दिन चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाते हैं जिससे सूर्य के बुरे प्रभाव दूर होते हैं।
रविवार को सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। इससे रोग मिटते हैं और आंखों की ज्योति बढ़ती है।