Eighth Day of Ganesh festival 2024: 07 सितंबर को गणेश उत्सव का पहला दिन था। गणेशोत्सव 17 सितंबर तक चलेंगे। 14 सितंबर 2024 शनिवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा का आठवां दिन रहेगा। जानिए इस दिन का क्या है शुभ मुहूर्त और इस दिन कौनसे ऐसे उपाय करें कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।
सुबह की पूजा का समय: प्रात: 04:56 से 06:06 के बीच।
दोपहर की पूजा का समय: दोपहर 11:52 से अपराह्न 12:41 बजे के बीच।
शाम की पूजा का समय: शाम 06:27 से शाम 07:37 के बीच।
रात्रि पूजा का समय: रात्रि 08:32 से 009:25 के बीच।
Ganesh Chaturthi 2024
गणेश उत्सव के आठवें दिन के उपाय:-
इस दिन गणेशजी की पूजा शनिदेव के साथ करें।
शाम के समय शनि मंदिर में छाया दान करने से शनिदोष दूर होगा।
इस दिन विभूति, लाल चंदन या भस्म धारण करने से शनि, गणेश और शिवजी का आशिर्वाद मिलेगा।
इस दिन अपने किए कि क्षमा मांगने से सभी दोष दूर होंगे।
पीपल की परिक्रमा करके दीप प्रज्वलित करें। इससे धन की प्राप्ति होगी।