Gupt Navratri 2023
इन दिनों गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) पर्व जारी है। यह नवरात्रि 27 जून 2023 तक मनाई जाएगी। गुप्त नवरात्रि में अपार धन की प्राप्ति के लिए दो देवियों की साधना विशेष रूप से की जाती है।
जीवन में सौभाग्य, सुख-समृद्धि तथा स्वास्थ्य के लिए देवी आराधना का विशेष महत्व माना गया है। इन देवियों की साधना से धन-संपदा की प्राप्ति होती है तथा उक्त व्यक्ति को जीवन में कभी दुख नहीं रहता है।
आइए जानते हैं इस लेख में कैसे करें धन की इच्छा पूर्ति के लिए साधना-
1. माता कमला रानी की साधना :
गुप्त नवरात्रि में देवी कमला रानी की सेवा और भक्ति करने से मनुष्य को समस्त सुखों तथा अपार धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है, यह माता दुख-दरिद्रता, गृह कलह, हर तरह के संकट तथा जीवन में छाई हुई अशांति को दूर करके शांतिमय जीवन देती है।
मंत्र- ‘हसौ: जगत प्रसुत्तयै स्वाहा:।’
कैसे करें मंत्र जाप- प्रतिदिन कमलगट्टे की माला से 10 माला जाप करें।
2. माता त्रिपुर भैरवी की साधना :
गुप्त नवरात्रि में विशेष कर माता त्रिपुर भैरवी की आराधना धन पाने की कामना से की जाती है, इनकी साधना से धन-संपदा की निरंतर प्राप्ति होकर वह दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाती है। इनकी पूजा-साधना करने से जातक को रोजगार तथा व्यापार-व्यवसाय में प्रचूर मात्रा में धन वृद्धि होती है। ऐसा मनुष्य संसार में धनी बनकर सभी प्रकार के सुख प्राप्त करता है तथा आरोग्य सिद्धि की प्राप्ति भी होती है।
मंत्र- ‘ह्नीं भैरवी क्लौं ह्नीं स्वाहा:’।
कैसे करें मंत्र जाप- गुप्त नवरात्रि के दिनों में प्रतिदिन मूंगे की माला से 15 माला उपरोक्त मंत्र का जाप करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
Hast Rekha Shastra