Janmashtami Matki Decoration
Janmashtami Matki Decoration : इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जा रही है। यह त्योहार बिना मटकी के अधूरा है। माखन चोर कृष्ण के लिए हर साल खूबसूरत मटकिया सजाई जाती हैं। भारत के कुछ हिस्सों में दही हांडी का कार्यक्रम बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है और मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता भी आयोजित होती है। अपने मंदिर या घर को इस खास दिन के लिए सजाने के लिए आप मटकी को कई तरह से सजा सकते हैं। आइए देखते हैं कुछ सुंदर डिज़ाइन…ALSO READ: Janmashtami Rangoli Designs: जन्माष्टमी पर बनाएं ये 4 आसान और सुंदर रंगोली, घर दिखेगा खूबसूरत
1. छोटी मटकी के लिए परफेक्ट डिज़ाइन:
अगर आप मंदिर या स्कूल प्रतियोगिता के लिए छोटी मटकी सजाना चाहते हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए बिल्कुल सही है। आप मटकी को अपने पसंदीदा रंग से रंग सकते हैं। रंग को और भी आकर्षक बनाने के लिए, पहले मटकी पर सफ़ेद रंग लगाएं और फिर अपने पसंदीदा रंग का इस्तेमाल करें। मोती वाले स्टिकर लगाने से आपको अलग से मोतियां चिपकाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ALSO READ: Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण के 15 रूप, हर रूप कहता है कुछ
2. लेस से सजी मटकी:
जन्माष्टमी पर इस तरह की मटकी बहुत खूबसूरत लगती है। इस तरह की मटकी को सजाने के लिए आप साड़ी के लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेविकोल की मदद से कांच के टुकड़े चिपकाएं। आप मल्टी कलर धागों से मटके पर डिज़ाइन बना सकते हैं और पेंटिंग के ज़रिए भी मटके को सजा सकते हैं।
3. मोतियों से सजी मटकी:
यह मोतियों वाली मटकी आपके मंदिर और घर में बहुत सुंदर लगेगी। सबसे पहले आप मटकी पर बेस कलर पेंट करें और सूखने दें। आप डार्क या गहरे रंग के कलर का इस्तेमाल करें जिससे आपके मोती अच्छे से उभर कर दिखें। इसके बाद आप मोतियों को फेविकोल या glue gun की मदद से चिपका सकते हैं।
4. मोर पंख वाली क्रिएटिव मटकी:
जन्माष्टमी के लिए यह खास मटकी बहुत क्रिएटिव है। इस तरह की मटकी के लिए आप सबसे पहले साधारण ब्राउन कलर से पेंट करें। इसके बाद आप गोल्डन कलर से इसको पेंट करें जिससे आपकी मटकी का रंग उभर कर आएगा। आप पेपर की मदद से मोर का डिजाइन बना सकते हैं।
आप इन कुछ बेहतरीन आईडिया और अपनी क्रिएटिविटी से मटकी सजा सकते हैं। साथ ही पेंट कलर या अन्य वस्तुओं से भी सुंदर तरीके से मटकी सजाई जा सकती है।
ALSO READ: Krishna Janmashtami 2024 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पढ़ें विशेष सामग्री (यहां क्लिक करें)