Mohini Ekadashi Vrat
HIGHLIGHTS
• मोहिनी एकादशी कब है 2024 में।
• मोहिनी एकादशी के मुहूर्त।
• मोहिनी एकादशी पारण समय क्या है।
ALSO READ: Weekly Forecast May 2024 : नए सप्ताह का राशिफल, जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत (06 से 12 मई तक)
Mohini Ekadashi : वैशाख के महीने में दो एकादशी पड़ती है, इनके नाम हैं वरुथिनी और मोहिनी। वरुथिनी जहां सौभाग्य देकर सब पापों को नष्ट करके मोक्ष देती हैं, वहीं मोहिनी एकादशी शादी के बंधन से जोड़कर सुख-समृद्धि और शांति देती है तथा मोह-माया के बंधन से भी मुक्त करती है।
हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 में मोहिनी एकादशी व्रत 19 मई, दिन रविवार को रखा जाएगा। बता दें कि यह व्रत प्रतिवर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष ग्यारस तिथि पर रखा जाता हैं, जो कि भगवान श्री विष्णु की आराधना सबसे खास दिन माना गया है।
पुराणों के अनुसार इस व्रत से श्रेष्ठ संसार में कोई भी व्रत नहीं है। इसके माहात्म्य को पढ़ने या सुनने मात्र से एक हजार गौदान का फल प्राप्त होता है। इस एकादशी व्रत से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है, और शांति की प्राप्ति होती है। मोह-माया के बंधन से मुक्त होने के लिए इस दिन उपवास रखना बहुत लाभदायी माना गया है।
ALSO READ: weekly muhurat 2024: नए साप्ताहिक पंचांग में जानें, इस हफ्ते के सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त
यहां जानते हैं 2024 में मोहिनी एकादशी कब मनाई जाएगी-
मोहिनी एकादशी रविवार, मई 19, 2024 को :
वैशाख शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ- 18 मई 2024, शनिवार को अपराह्न 11 बजकर 22 मिनट से,
एकादशी तिथि की समाप्ति- 19 मई 2024, रविवार को रात 01 बजकर 50 पर।
मोहिनी एकादशी पारण समय 2024 :
पारण/ व्रत तोड़ने का समय- 20 मई को सुबह 05 बजकर 28 से 08 बजकर 12 मिनट तक।
पारण तिथि पर द्वादशी का समापन- दोपहर 03 बजकर 58 मिनट पर।
पौराणिक मान्यता के अनुसार यह एकादशी व्रत करने से मोहादि सब नष्ट होकर सुखद भविष्य प्राप्त होता है। तथा इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य को मृत्यु के बाद मिलने वाली नरक की यातनाओं से छुटकारा मिलता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ALSO READ: Lakshmi puja for wealth: धन के लिए मां लक्ष्मी की प्रार्थना कैसे करें?