Puja

Raksha bandhan 2024 : वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसे बांधते हैं भाई को राखी?

Raksha Bandhan Rakhi 2024

Raksha bandhan 2024 :रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार 19 अगस्त 2024 सोमवार के दिन राखी बांधी जाएगी। राखी बांधते समय सभी लोग शुभ मुहूर्त तो देखते हैं परंतु वास्तु के अनुसार राखी बांधने का ध्यान कम लोग ही रखते होंगे। आओ जानते हैं इस बार वैदिक राखी के साथ ही रक्षा बंधन पर वास्तु का ज्ञान।ALSO READ: Raksha Bandhan Rakhi 2024: रक्षाबंधन पर भद्रा और पंचक दोनों का साया, बस यही समय बचा राखी बांधने का

 

वैदिक राखी:- 

शास्त्रानुसार इसके लिए 5 वस्तुओं का विशेष महत्व होता है, जिनसे रक्षासूत्र का निर्माण किया जाता है। इनमें दूर्वा (घास), अक्षत (चावल), केसर, चंदन और सरसों के दाने शामिल हैं। इन 5 वस्तुओं को रेशम के कपड़े में बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावे में पिरो दें। इस प्रकार वैदिक राखी (Vaidik Rakhi) तैयार हो जाएगी।

 

कैसे बांधें वास्तु शास्त्र के अनुसार राखी?

1. राखी बांधते समय उचित दिशा का ज्ञान होना जरूरी है। यदि बहन अपने भाई को राखी बांध रही है तो बहन को पश्‍चिम में मुख करके राखी बांधना चाहिए। मतलब यह भी भाई का मुख पूर्व में होना चाहिए। अन्य दिशा में बैठकर नहीं बांधने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।ALSO READ: Raksha Bandhan sweets: राखी स्पेशल मिठाई, अभी नोट करें रक्षाबंधन की 6 आसान रेसिपी

 

2. भाई को लकड़ी के पाट पर बैठाकर बहन को कुश के आसन पर बैठना चाहिए। 

 

3. राखी बांधते  वक्त भाई और बहन को सिर ढककर रखना चाहिए।

 

4. वास्तु अनुसार वही राखी बांधना चाहिए जो प्राकृतिक चीजों से बनी हो या वैदिक राखी बांधें। पुरानी राखी न बांधें।

 

5. वास्तु के अनुसार लाल, पीले और नारंगी रंग की राखी बांधना चाहिए। नीले, जामुनी, काले या कत्थई रंग की राखी न बांधें। 

 

6. राखी बांधते समय अपने घर की खिड़कियां खोलकर रखें ताकि खुशनूमा वातावरण बना रहे और घर में सकारात्मक का प्रवेश हो।ALSO READ: Raksha bandhan 2024: राखी पर अपनी बहन को न दें भूलकर भी ये उपहार

 

7. भाई अपनी बहनों को भूलकर भी नुकीली और कांटे वाली चीजें गिफ्‍ट में न दें। 

 

8. राखी बांधते वक्त काले, नीले, कत्‍थई या सफेद वस्त्र न पहनें। गुलाबी, पीले या नारंगी वस्त्र पहन सकते हैं। 

 

9. राखी बांधने से पहले घर की अच्‍छे से सफाई करके सुगंधित वातारवण के लिए चंदन या गुग्गल की धूप जला दें।

 

10. नए वस्त्र न हो तो साफ सुथरे वस्त्र पहने और पहले से ही राखी बांधने की संपूर्ण तैयारी करके रखें।ALSO READ: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर नहीं बांध पा रहे हैं राखी तो जानिए फिर कब बांधें