September 2024 Festivals
Highlights
सितंबर महीने में कौन-कौनसे व्रत पड़ रहे हैं।
सितंबर 2024 के व्रत-त्योहार की लिस्ट जानें।
सितंबर महीने के विशेष दिवस जानें।
ALSO READ: Bhadrapad Vrat Tyohar 2024: भाद्रपद माह के खास व्रत-त्योहार, यहां देखिए लिस्ट एकसाथ
September Festivals List :वर्ष 2024 में सितंबर माह प्रारंभ होने ही वाला है और इस माह में कई बड़े व्रत-त्योहार पड़ेंगे, जिसमें हरतालिका तीज, 10 दिवसीय श्री गणेशोत्सव, ऋषि पंचमी, पयुर्षण महापर्व, सूर्य कन्या संक्रांति, अनंत चतुर्दशी/गणेश विसर्जन, ओणम, खंडग्रास चंद्र ग्रहण तथा कुछ खास त्योहारों के दिनों में कई व्रत रखे जाएंगे और फिर भाद्रपद पूर्णिमा से पितृपक्ष या श्राद्ध पक्ष प्रारंभ होंगे।
आइए यहां जानते हैं सितंबर 2024 में पड़ने वाले खास व्रत-त्योहारों और दिवस की लिस्ट एकसाथ-
1 सितंबर : श्री गुरुग्रंथ साहिब प्रकाश दि.
2 सितंबर : कुशोत्पाठिनी, सोमवती अमावस्या, पोला पिठोरा
4 सितंबर : भ. महावीर स्वामी जन्मवाचन
5 सितंबर : वराह अवतार, रवि उलावल मास, शिक्षक दिवस, टेरेसा पुण्यतिथि
6 सितंबर : हरितालिका तीज, जैन रोटतीज व्रत
7 सितंबर : श्वेतांबर जैन पर्युषण पर्व की समाप्ति, श्री गणेशोत्सव स्थापना के साथ ही इस दिन चंद्रदर्शन निषेध कहा गया है।
8 सितंबर : ऋषि पंचमी के साथ ही दिगंबर जैन दसलक्षण पर्युषण प्रारंभ होंगे तथा इस दिन मां बेलांकनी पर्व और विश्व साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है।
9 सितंबर : मोरयाई छठ तथा ललिता षष्ठी व्रत।
10 सितंबर : संतान सातें, मुक्ताभरण सप्तमी, शील सप्तमी, नवाखाई पर्व, महालक्ष्मी व्रतारंभ की शुरुआत होगी।
11 सितंबर : दूर्वाष्टमी, श्री राधाष्टमी, महर्षि दधीची ज., विनोबा भावे ज.
12 सितंबर : श्री चंद्र नवमी व्रत।
13 सितंबर : दशावतार व्रत, जैन पर्व सुगंध दशमी, रानी अहिल्याबाई होलकर पुण्यतिथि
14 सितंबर : जलझूलनी, पद्मा, परिवर्तनी एकादशी, डोल ग्यारस तथा हिन्दी दिवस रहेगा।
15 सितंबर : वामन या श्रवण द्वादशी, प्रदोष व्रत, इंजीनियर्स डे, विश्वेश्वरैया जयंती, वामन अवतार तथा ओणम पर्व मनाया जाएगा।
16 सितंबर : मिलाद-उन-नबी रहेगी।
17 सितंबर : अनंत चतुर्दशी, भगवान विश्वकर्मा पूजन, गणेश विसर्जन, व्रत की पूर्णिमा, सूर्य कन्या संक्रांति तथा दिगंबर जैन पर्युषण समाप्त होंगे।
18 सितंबर : सौर आश्विन मास की शुरुआत, खंडग्रास चंद्र ग्रहण, जैन क्षमावाणी पर्व, पितृपक्ष या श्राद्ध महालय प्रारंभ होंगे, गुर्जर रोट पूजन भी इसी दिन रहेगा।
21 सितंबर : संकष्टी चतुर्थी व्रत के साथ चतुर्थी तिथि श्राद्ध किया जाएगा।
24 सितंबर : सप्तमी श्राद्ध, श्रीमहालक्ष्मी व्रत मनाया जाएगा।
25 सितंबर : अष्टमी श्राद्ध, जिऊतिया, जीवत्पुत्रिका व्रत के साथ ही पं. दीनदयाल जयंती भी रहेगी।
26 सितंबर : मातृ नवमी, नवमी श्राद्ध तथा सौभाग्यवती श्राद्ध का दिन।
27 सितंबर : गुरु नानक देव की पुण्यतिथि और विश्व पर्यटन दिवस
28 सितंबर : एकादशी श्राद्ध, इंदिरा एकादशी, भगत सिंह जयंती और लता मंगेशकर की जयंती पड़ रही है।
29 सितंबर : विश्व ह्रदय दिवस।
30 सितंबर : प्रदोष व्रत के साथ ही शिव चर्तुदशी पर्व मनाया जाएगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ALSO READ: Ganesh chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी उत्सव पर क्या है गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त?
September 2024 Festival