Highlights
शारदीय नवरात्रि कब से है।
2024 में कब शुरू होगा नवरात्रि पर्व।
शारदीय नवरात्रि में देवी पूजन की तिथियां जानें।
Sharadiya Navratri 2024: वर्ष 2024 में शारदीय नवरात्रि का पर्व 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस बार यह पर्व 10 दिनों का रहेगा तथा 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी और 12 अक्टूबर को दुर्गा नवमी और दशहरा/ विजयादशमी का पर्व भी मनाया जाएगा। मान्यतानुसार इस बार मां दुर्गा की सवारी डोली है, यानि कि वर्ष 2024 में देवी नवदुर्गा डोली पर सवार होकर आएंगी, अत: ज्योतिष की मानें तो यह एक अशुभ संकेत माना जा रहा है, जो कि दुनिया में प्राकृतिक आपदा, महामारी और अस्थिरता का संकेत भी समझा जा सकता है।
आइए जानते हैं यहां शारदीय नवरात्रि के 10 दिनों की प्रमुख तिथियां :
Shardiya Navratri Tithi : शारदीय नवरात्रि तिथियां
03 अक्टूबर
बृहस्पतिवार
पहला दिन
नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि
मां शैलपुत्री पूजा
04 अक्टूबर
शुक्रवार
दूसरा दिन
द्वितीय तिथि
मां ब्रह्मचारिणी पूजा
05 अक्टूबर
शनिवार
तीसरा दिन
तृतीया तिथि
मां चंद्रघंटा पूजा
06 अक्टूबर
रविवार
चौथा दिन
तृतीया-चतुर्थी का संयोग
मां चंद्रघंटा
07 अक्टूबर
सोमवार
पांचवां दिन
चतुर्थी तिथि
मां कूष्मांडा पूजा/ उपांग ललिता व्रत
08 अक्टूबर
मंगलवार
छठा दिन
पंचमी तिथि
मां स्कंद पूजा
09 अक्टूबर
बुधवार
सातवां दिन
षष्ठी तिथि
मां कात्यायनी पूजा
10 अक्टूबर
बृहस्पतिवार
आठवां दिन
सप्तमी तिथि
मां कालरात्रि पूजा
11 अक्टूबर
शुक्रवार
नौवां दिन
अष्टमी तिथि
मां महागौरी/ महानवमी पूजा
12 अक्टूबर
शनिवार
दसवां दिन
नवमी तिथि
मां महागौरी पूजा/ विजयादशमी