basant panchami 2024
Shri Saraswati Jayanti: इस वर्ष श्री सरस्वती जयंती या मां सरस्वती का जन्म दिवस 14 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन संपूर्ण भारत में वसंत पंचमी उत्सव मनाया जाता है। इसी दृष्टि से सभी के लिए वसंत का मौसम बहुत मायने रखता है। यह दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती के जन्म दिवस के रूप भी मनाया जाता है।
कैसे करें पूजन- वसंत पंचमी के अबूझ नक्षत्र में मां सरस्वती का विधि-विधानपूर्वक पूजन करने से जीवन में निश्चित ही सफलता मिलती है। इस दिन साधकों पर मां की विशेष कृपा होती है। इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करके पीला चंदन, पीले अक्षत, पीले पुष्प, पान के पत्ते, सुपारी, लौंग, इलायची, पीले वस्त्र, गंगा जल, वाद्य यंत्र, धूप, दीप, नैवेद्य, पुस्तकें आदि से सरस्वती की प्रतिमा को ऊंचे आसन पर रख कर पूजा करना चाहिए तथा खड़े होकर मां सरस्वती की आरती करनी चाहिए। साथ ही इस दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उनके 12 नामों का उच्चारण करना चाहिए। देवी सरस्वती के ये 12 नाम आपके जीवन से अज्ञानता का नाश करके प्रकाश की ओर ले जाते हैं।
आइए यहां जानते हैं देवी वीणावादिनी के 12 शुभ नाम :
मां सरस्वती के बारह नाम :
1. भारती,
2. सरस्वती,
3. शारदा,
4. हंसवाहिनी,
5. जगती,
6. वागीश्वरी,
7. कुमुदी,
8. ब्रह्मचारिणी,
9. बुद्धिदात्री,
10. वरदायिनी,
11. चंद्रकांति
12. भुवनेश्वरी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: बसंत पंचमी पर कामदेव की षोडशोपचार पूजा का संकल्प मंत्र, पति पत्नी में रहेगा सौहार्द
ALSO READ: बसंत पंचमी पर करते हैं ये 5 कार्य, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त