Puja

अक्षय तृतीया 2023 पर धन प्राप्ति के लिए करें 10 में से कोई 1 उपाय

Akshaya Tritiya 2023 
 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन से ही सतयुग का प्रारंभ हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम का प्राकट्‍य हुआ था। अक्षय तृतीया साढ़े तीन स्वयं मुहूर्त में से एक है। वर्तमान युग अर्थप्रधान युग है। आज प्रत्येक व्यक्ति येन-के-प्रकारेण धन पाना चाहता है। धन की प्राप्ति के लिए वह कभी-कभी अनैतिक कर्म तक करने में संकोच नहीं करता जबकि ऐसा करना सर्वथा अनुचित है।

हमारे शास्त्रों में ऐसे कई धनदायक प्रयोग हैं जिनके अक्षय तृतीया के दिन संपन्न करने से आप धनाभाव दूर कर धन की प्राप्त कर सकते हैं। 

 

आज हम वेबदुनिया के पाठकों को कुछ ऐसे ही दुर्लभ धनदायक प्रयोगों की जानकारी देंगे जिनके अक्षय तृतीया के दिन पूर्ण श्रद्धाभाव से संपन्न करने अर्थाभाव से मुक्ति प्राप्त होकर धनलाभ होता है। आइए जानते हैं 10 सरल उपाय-akshaya tritiya 2023 Dhan ke upay 

 

1. अक्षय तृतीया के दिन अपने पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल को लाल वस्त्र में बांधकर स्थापित करें। व्यापारी गण एकाक्षी नारियल को लाल वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें।

 

2. अक्षय तृतीया के दिन चांदी की डिब्बी में शहद और नागकेसर भरकर अपनी तिजोरी में रखें।

 

3. अक्षय तृतीया के दिन गूलर की छोटी जड़ स्वर्ण ताबीज में भरकर अपने गले में धारण करें।

 

4. अक्षय तृतीया 11 गोमती चक्र को लाल वस्त्र में लपेटकर धन स्थान में रखें।

 

5. अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मीकारक कौड़ियों को पीले वस्त्र में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें।

 

6. अक्षय तृतीया के दिन प्रात:काल 3 या 5 गोमती चक्रों का चूर्ण बनाकर अपने घर के मुख्य द्वार के सामने बिखेर दें।

 

7. मां लक्ष्मी जी के चांदी के चरण पादुका मंदिर में लाकर रखें। अखंड दीपक लगाएं। 

 

8. दक्षिणावर्ती शंख में पानी भरकर भगवान विष्णु जी का अभिषेक करें इसके साथ ही दूध, दही भी अर्पण करें। 

 

9. अक्षय तृतीया पर गरीबों को पात्र, अन्न, धन, वस्त्र आदि दान करें।

 

10. अक्षय तृतीया ललिता सहस्त्रनाम व श्रीसूक्त का पाठ कर मां त्रिपुरसुन्दरी एवं माता लक्ष्मी का अर्चन करें।

 

इन प्रयोगों को पूर्ण श्रद्धाभाव एवं विधि-विधान से संपन्न करने पर धनलाभ की संभावना प्रबल होती है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Akshaya Tritiya ke Upay

ALSO READ: अक्षय तृतीया 2023 को सोना नहीं खरीद सकते तो 5 सस्ती चीजें ले आएं,मिलेगा महापुण्य और महा धनलाभ

ALSO READ: Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया को क्यों कहते हैं आखातीज?