Puja

गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को चौथे दिन कौनसा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं

Besan Ladoo 
 

ALSO READ: गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को दूसरे दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं
 

Ganesh Chaturthi 2024: इस गणेशोत्सव पर आप बनाएं प्रतिदिन अलग-अलग खास भोग। इस बार आप गणेश पूजन के दौरान भगवान श्री गणेश को चढ़ाएं यह खास नैवेद्य और पाएं मनचाहा वरदान। तो देर किस बात की, अभी नोट कर लें नैवेद्य बनाने की रेसिपी। घर पर आसानी से बनाएं और बप्पा को करें प्रसन्न- 

 

बेसन के लड्डू

 

सामग्री : 1 कप मोटा बेसन, 1 कप शकर का बूरा, 1 चम्मच पीसी इलायची, 4-5 बड़ा चम्मच घी, मेवे की कतरन पाव कप, चांदी का वर्क (आवश्‍यकतानुसार), केसर या बादाम।

 

विधि : एक कप मोटा लेकर छान लें। अब 4-5 चम्मच घी डालें व लगातार चलाते रहें, जब तक बेसन हल्का भूरा ना हो जाए। बीच-बीच में इस बात का ध्यान रखें कि बेसन जल न जाए। बेसन अच्छी तरह सिंक जाने पर थाली में निकाल कर ठंडा करें।

 

अब शकर बूरा, पीसी इलायची व मेवे की कतरन मिलाएं तथा अच्छी तरह मिक्स कर लें। जब मिश्रण गुनगुना होने लगे तब इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं। चांदी का वर्क लगाकर सर्व करें। आप चाहे तो बेसन के लड्‍डू को सजाने के लिए चांदी की वर्क की जगह केसर या बादाम का उपयोग कर सकती है।
 

ALSO READ: गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को तीसरे दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं