Puja

निर्जला एकादशी पर जल के 3 उपाय करने से चमक जाएगी किस्मत

nirjala ekadashi 2023 
 

आज ज्येष्‍ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2023) का व्रत रखा जा रहा है। इसे पांडव एकादशी या भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं। कहते हैं कि इस एकादशी का व्रत रखने से सभी एकादशियों के व्रतों का फल मिलता है। इस एकादशी में जल का खास महत्व माना गया है। मान्यतानुसार इस दिन जल के मात्र 3 उपाय कर लेंगे तो आपकी किस्मत चमक जाएगी।

 

आइए जानें निर्जला एकादशी के 3 खास उपाय- 

 

1. बिना जल के करें उपवास : शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत में सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन के सूर्योदय तक जल का त्याग कर देना चाहिए और अगले दिन सूर्योदय के बाद पूजा करके पारण के समय जल ग्रहण करना चाहिए। ऐसा करने से जहां वर्ष की सभी एकादशियों का फल मिलता है, वहीं पूरे वर्ष शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। 

 

2. पीपल में जल अर्पित करें : यदि आप उपरोक्त उपाय नहीं कर सकते हैं तो इस दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करके उसकी विधिवत पूजा करें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।

 

3. जल का दान करें : इस दिन जलदान करने का भी खासा महत्व है। आप चाहें तो प्याऊ लगा सकते हैं या किसी मंदिर के समक्ष जल वितरण करवा सकते हैं। ऐसा करने से पितृदोष दूर होने के साथ ही चंद्रदोष भी दूर होता है।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: निर्जला एकादशी के दिन कामधेनु-अनुष्ठान करने से क्या होगा?

ALSO READ: Nirjala Ekadashi 2023 : निर्जला एकादशी कब आ रही है? भीमसेनी ग्यारस पर जानिए 10 काम की बातें, 5 नियम

ALSO READ: निर्जला एकादशी 2023 : शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा, मंत्र, उपाय, दान और पारण एक साथ

ALSO READ: निर्जला एकादशी के दान की सूची, शुभ संयोग और पारण का समय