Puja

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 2024, जानें मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Lord Krishna Worship 
 

 

 

Highlights

 

• मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कब हैं 2024 में।

• मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूजा विधि जानें।

• मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का महत्व।

 

ALSO READ: जुलाई में कब मनाया जाएगा कालाष्टमी पर्व, जानें महत्व, मुहूर्त और सरल उपाय

 

Masik Krishna janmashtami: वर्ष 2024 में 27 जुलाई, दिन शनिवार को सावन मास का मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है तथा उदयातिथि के मान से 28 जुलाई, रविवार को भी कालाष्टी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाने की संभावना है। 

 

महत्व : भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ है। अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। और मान्यता के अनुसार कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि श्री कृष्ण की जन्म तिथि है। जो कि प्रत्येक माह पड़ती है, इसी कारण हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का विशेष पूजन किया जाता है। 

 

हर माह आने वाली इस तिथि पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाकर बालरूप कान्हा का पूजन करके हर मनोकामना पूरी की जा सकती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मथुरा नगरी का राजा कंस था, जो कि बहुत अत्याचारी था। उसके अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे थे। एक समय आकाशवाणी हुई कि उसकी बहन देवकी का 8वां पुत्र उसका वध करेगा। 

 

यह सुनकर कंस ने अपनी बहन देवकी को उसके पति वासुदेवसहित काल-कोठारी में बंद कर दिया। कंस ने देवकी के पुत्र कृष्ण के जन्म से पहले के 7 बच्चों को मार डाला। जब देवकी ने श्री कृष्ण को जन्म दिया, तब भगवान श्री विष्णु ने वासुदेव को आदेश दिया कि वे कृष्ण को गोकुल में नंद बाबा और यशोदा माता के पास पहुंचा आएं, जहां अपने मामा कंस से वह सुरक्षित रह सकेगा। अत: श्री कृष्ण देवकी और वासुदेव के 8वें पुत्र थे। श्री कृष्ण का पालन-पोषण यशोदा माता और नंद बाबा की देखरेख में हुआ। इसी कारण उनके जन्म की खुशी में हर माह कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। 

ALSO READ: Surya Grahan 2024: दूसरा सूर्य ग्रहण कब है और कहां यह दिखाई देगा?
 

जानें मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के मुहूर्त : 

 

श्रावण कृष्ण अष्टमी तिथि का प्रारंभ- 27 जुलाई को रात 09:19 मिनट से।

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी तिथि का समापन- 28 जुलाई को शाम 07:27 मिनट पर।

 

पूजन का समय : अपराह्न 12:07 मिनट से 12:49 मिनट तक।

अष्टमी की 00 घंटे 42 मिनट्स

 

पूजा की विधि :  

 

– मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर मंदिर को साफ करे लें। 

– अब चौकी/ पटिया पर लाल कपड़ा बिछा लीजिए। 

– भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति चौकी पर एक पात्र में रखिए। 

– अब दीपक जलाएं और साथ ही धूप बत्ती भी जला लीजिए। 

– बालरूप कृष्ण जी से प्रार्थना करें कि, 

‘हे भगवान् कृष्ण! कृपया पधारिए और पूजा ग्रहण कीजिए। 

– श्री कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराएं।  

– फिर गंगाजल से स्नान कराएं।  

– अब श्री कृष्ण को वस्त्र पहनाएं और श्रृंगार करें।

– भगवान कृष्ण को धूप-दीप दिखाएं।  

– अष्टगंध, चंदन या रोली का तिलक लगाकर उस पर अक्षत लगाएं।  

– तुलसी के पत्ते विशेष रूप से अर्पण कीजिए। 

– माखन मिश्री और अन्य भोग सामग्री पर तुलसी रखकर उन्हें अर्पित करें।

– पीने के लिए गंगा जल भी साथ में रखें।  

– पूजन के पश्चात कृष्‍ण मंत्रों का जाप करें।

 

इस तरह मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण का पूजन करके लाभ लें और जीवन को सुखमय बनाएं।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: 12 वर्षों के बाद बृहस्‍पति ने किया शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश, इन 3 लोगों की किस्मत का ताला खुला