Puja

होली की भाईदूज : कैसे करें भाई को तिलक, क्या हैं शुभ मुहूर्त

bhai dooj 2023

हर साल होली धुलेंडी के अगले दिन होली भाई दूज (Holi Bhai Dooj) का पर्व मनाया जाता है। यह त्योहार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि को पड़ता है, दूज का त्योहार भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित माना गया है। इसे भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। 

 

इस बार यह पर्व, आज यानी 9 मार्च 2023, गुरुवार के दिन मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनकी सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं। इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा की जाती है। आइए यहां जानते हैं भाई को तिलक करने की विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में- 

 

भाई दूज पर तिलक करने की विधि : 

 

होली पर्व के बाद भाई टीका यानी भाई दूज के अवसर पर बहनें स्नानादि से निवृत्त होकर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें। 

 

फिर एक स्वच्छ कटोरी में लाल चंदन, केसर और गंगाजल मिलाकर तिलक तैयार करें। 

 

तत्पश्चात भगवान श्रीविष्णु के चरणों पर तिलक करें। 

 

अब विघ्नहर्ता श्रीगणेश को तिलक लगाकर उनका पूजन करें। 

 

फिर भाई को उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके बिठाकर उनका सिर रूमाल से ढंक दें। 

 

अब भाई तिलक लगाकर कुछ मिष्ठान खिलाएं। 

 

फिर भाई भी अपनी बहन का मुंह मीठा करें। 

 

इसके पश्चात् भाई की आरती उतारें। 

 

तिलक के बाद भाई अपने सामर्थ्यनुसार बहन को भेंट दें और बहन के चरण स्पर्श करें। 

 

फिर भाई को तिलक लगाने के बाद भोजन कराएं।

 

ध्यान रखें कि भाई को तिलक राहुकाल के दौरान न करें। 

 

होली भाई दूज के मुहूर्त : 09 मार्च 2023, गुरुवार 
 

चैत्र कृष्ण द्वितीया का प्रारंभ- 08 मार्च 2023, बुधवार सायं 07.43 मिनट से शुरू

द्वितीया तिथि का समापन- 09 मार्च 2023, गुरुवार को रात्रि 8.54 मिनट पर।

आज का अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11.55 मिनट से दोपहर 12.42 मिनट तक। 
 

राहुकाल- दोपहर 2 से 3.29 मिनट तक। 

 

भाई दूज के दिन का चौघड़िया मुहूर्त

 

शुभ- 06.38 ए एम से 08.07 ए एम

चर- 11.03 ए एम से 12.32 पी एम

लाभ- 12.32 पी एम से 02.00 पी एम

शुभ- 04.57 पी एम से 06.26 पी एमवार वेला

 

रात्रि का चौघड़िया

अमृत- 06.26 पी एम से 07.57 पी एम

ALSO READ: Holi Bhai Dooj 2023: होली भाईदूज पर होगा भगवान चित्रगुप्त का पूजन, जानें मुहूर्त, महत्व, मंत्र, आरती और फायदे

ALSO READ: March 2023 Weekly Horoscope: नए सप्ताह में किसके चमकेंगे सितारे, जानें 12 राशियों के बारे में (6-12 मार्च तक)